नमस्कार दोस्तों हम में से पैसा तो सभी कोई लगभग कमाता है लेकिन क्या आपको पता है आप Dollar कमाकर लाखो बना सकते है | दोस्तों इस पोस्ट में मैं Dollar kamane wala app कुछ application के बारे में बताऊंगा जिसे आप लाखो रुपया कमा सकते है |
दुनिया में कई सारे ऐसे लोग है जो पैसा नहीं पैसा को Dollar के रूप में कमाते है जी हा और जैसा की आपको पता होगा 1 Dollar = 80 रुपया के करीब चल रहा है |

यानि कोई व्यक्ति अगर महीने 1000 Dollar कमाता है तो वो महीने के लगभग 80000 रुपया कमाता है तो चलिए बिना किसी देरी के इस पोस्ट को शुरू करते है और इस पोस्ट के अंत में मैंने कुछ ट्रिक्स भी बताया है इसलिए पोस्ट को ध्यान से पढियेगा |
10 Most Popular Dollar kamane wala app
दोस्तों नीचे बताई गयी वो एप्लीकेशन या तरीका जिससे लोग सबसे ज्यादा Dollar kamate है और इससे कई लोग महीने के 15000 Dollar से भी ज्यादा kamate है इस अप्प्स की खास बात ये है की ये बिलकुल सही एप्लीकेशन है इसमें कोई भी आपसे पैसा नही लिया जाता है शुरू में साथ ही ये ये बिलकुल geniune app है और ये सारी app बिलकुल safe & Secure है तो आयी जानते है इन apps के बारे में —
Slidejoy
जब भी Dollar kamane की बात आई तो इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है Slidejoy का | यह एक ऐसा App जो आपको इनके Ads देखने पर Dollar देती है
यह आपके मोबाइल के Lockscreen पर Ads दिखाता है इसके बदले आप को Dollar मिलता है और जब भी आप मोबाइल में इस App को इंस्टॉल करते हैं तो आपको मोबाइल की Lockscreen पर कुछ न्यूज़ और ऐड दिखाती है जिसके बदले आपको या डॉलर आपके अकाउंट में देती है
इस एप्लीकेशन से और भी कई माध्यम से पैसा कमा सकते हैं जैसे सर्वे करके | साथी आप इस एप्लीकेशन से कमाए हुए Dollar को बैंक अकाउंट में या दूसरे माध्यमों से पैसा ले सकते हैं\
Foap
यह एक Money Making App है इस ऐप के जरिए आप अपने Photosस को बेचकर डॉलर में पैसा कमा सकते हैं और इस एप्लीकेशन में दुनिया के लगभग 25 लाख से भी ज्यादा फोटोग्राफर रजिस्टर्ड है|
यदि आप एक फोटोग्राफर है तब आपके लिए यह बहुत बड़ा अवसर है और आप इससे आसानी से डॉलर कमा सकते हैं इसमें आपको अपने फोटो की क्वालिटी के हिसाब से डॉलर मिलता है और एक फोटो के लगभग $5 से $100 तक मिलता है इस App की रेटिंग आफ गूगल प्ले स्टोर पर देख सकते हैं यह काफी अच्छा एप्लीकेशन है
यह App को गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा या आप यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है
Google Opinion Rewards
Google Opinion Rewards भी कमाल का ऐप है जिसके माध्यम से आप बहुत सारे डॉलर कमा सकते हैं इसमें मुख्य तौर से आप एक लघु सर्वेक्षण को पूरा करके पैसे कमाते हैं और साथ ही इसमें एक सर्वेक्षण किया जाता है जो आप बहुत ही कम समय में कर सकते हैं |
अगर आप इस सर्वेक्षण को पूरा करते हैं आपको इसके बदले डॉलर मिलता है|आप इस ऐप से दूसरे माध्यम से भी पैसा कमा सकते हैं जैसे आप टीवी और इंटरनेट का उपयोग तो करते ही होंगे आप टीवी और इंटरनेट का उपयोग साझा कर के अतिरिक्त पैसा कमा सकते हैं |
बस ऑनलाइन ब्राउज़र जारी रखें और टीवी देखने जैसे आप समझ में रूप से देखते हैं| इस एप्लीकेशन से आप अपना डॉलर Google pay पर यानी UPI या फिर आप Paypal क्रेडिट के रूप में ले सकते हैं|

Baazi Now
यह एक मजेदार डॉलर कमाने वाला ऐप है जिसकी मदद से आप Quiz खेल कर पैसे कमा सकते हैं एक प्रकार का लाइव शो एप है| यहां आपको हर रोज एक प्रश्न पूछा जाता है और सही जवाब देने पर आपको उसके पैसे दिए जाते हैं|
यहां प्लीकेशन भी डॉलर कमाने के लिए अच्छा है साथ ही आप इससे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं|
Sweatcoin (Dollar dene wala app)
Sweatcoin top 10 लिस्ट में 5वा नाम है इसमें आप Walking करके पैसा kamate है | आप इससे डॉलर के साथ-साथ आपकी फिटनेस का भी ध्यान रख सकते हो यह आपको आपके walking के हिसाब से Dollar pay करते है आप जितना score बनाते हैं उतना डॉलर बनता है |
इस app में आप कुछ ट्रिक्स की मदद से भी Dollar कम सकते है जैसे
आप अपने काम के लिए घर के बाहर तो आते जाते ही होंगे और उस वक्त अपने मोटरसाइकिल या वाहनों का का उपयोग करते होंगे । यदि आप कहीं जा रहे हैं तो इस ऐप को ओपन करके आप जा सकते हैं जिससे आपके walking count होगी और डॉलर भी बनेगा|
इसमें भी आप अपना डॉलर अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं और यह बहुत सरल और सही ऐप है
ipoll
इसमें भी आप सर्वेक्षण करके पैसा कम सकते है यह भी Google Opinion Rewards की तरह ही कार्य करता है इसमें भी आपको दिए गए प्रश्न का उत्तर देना होता है और साथ ही इसमें आप टीवी या ब्राउज करके भी पैसा कमा सकते है
और इसके बदले आपको Dollar मिलता है इसका Dollar आप अपने Bank Account में transfer कर सकते है|
Dollar kamane wala app
AppsBuck App
AppsBuck App ऑफर आधारित पैसा Dollar kamane App है इसमें आपको बहुत आसान टास्क दिए जाते है जिसको पूरा करने पर आपको Points मिलते है जिसे आप Paytm में transfer कर सकते है |
मजेदार बात तो यह है की जब आप इसपर sign up करते है तब भी आपको Points मिलता है और Bonus 10$ होता है फिर आप प्रोफाइल में जाकर Refer option में जाकर Refer code डालने पर एक्स्ट्रा 5$ मिलता है
साथ ही आप इस app पर Game खेलकर भी पैसा कम सकते है और 300 point होने पर आपको अगला Offer मिलता है |इसे आप प्लाय्स्तोरे से download या यहाँ क्लिक करके download कर सकते है |
Survey Junkie
यह App आपको सर्वेक्षण यानी कुछ टास्क पूरा करने पर Dollar Dollar देता है
इसमें सिर्फ आप अपना प्रोफाइल बनाये फिर आपको आपके हिसाब से प्रश्न दिया जाता है जिसका उत्तर देकर आप पैसा कमा सकते हैं
इसका payment आप Amazon ,Paypal जैसे माध्यमो से ले सकते है| इस app को भी आप playstore से download कर सकते है
Fiverr
फाइबर एक फ्रीलांस वेबसाइट या ऐप है यह उन लोगों के लिए बेहतर मौका है जो फ्रीलांस काम करके अच्छा डॉलर कमाना चाहते हैं यहां पर आप अपनी skill और मेहनत के दम पर पैसे kamate हैं|
इस वेबसाइट या ऐप में दुनिया से लाखों कंपनियां जॉब एंप्लॉय search करती है और अगर आप उनका काम करते हैं तो उनके बदले वह आपको पेमेंट डॉलर के रूप में देती है
इसमें सबसे पहले आपको account बनाना होता है फिर आप अपनी प्रोफाइल को सबमिट करके जॉब पा सकते है | check it
Freelancer
Freenlancer से भी आप पैसा कमा सकते हैं इसमें भी Fiverr की तरह freelance करके पैसे कमाते हैं भारत के लाखों लोग और दुनिया से करोड़ों लोग इस वेबसाइट और आपकी मदद से पैसा कमाते हैं
इसमें आपको अपना अकाउंट बनाना होता है और अपनी प्रोफाइल बनानी होती है प्रोफाइल में आपको अपनी स्किल के हिसाब से और एजुकेशन के हिसाब से प्रोफाइल सबमिट करना होता है साथ ही आप को दिए गए प्रोजेक्ट को समय से पूरा करके देना होता है freelance में जॉब करना काफी आसान है सिर्फ इसमें आपको bid लगानी पड़ती है इसके लिए आपको कोई पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं है
freelance में अकाउंट बनाने के लिए यहां क्लिक करें

mobile se dollar kamane wala app
इससे पैसे उठाने के लिए आपको Paypal में अकाउंट बनाना होता है और Paypal की मदद से आपकी बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो जाता है यह सेफ एंड सिक्योर इंटरनेशनल पेमेंट एप्लीकेशन है जो देश-विदेश की पैसा का लेन देन करता है
निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया की आप किन आप की मदद से Dollar कमा सकते है दोस्तों ये सारे Dollar kamane wala app geniune aap है |अगर इस पोस्ट से समबन्धित कोई समस्या हो तो निचे आप comment कर सकते है साथ ही इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ भी साझा कर सकते है
धन्यवाद
Sandeep Kumar I am looking for someone who has a great evening for someone else you need to get a little more time for the delay in responding