मोबाइल से लोन कैसे लिया जाता है – हेल्लो दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा की आप अपने मोबाइल फ़ोन से कैसे बिना कोई झंझट के loan कैसे ले सकते है | अगर आपको तुरंत पैसो की जरुरत है और आप लोन लेने की सोच रहे है तो ये सबसे बेहतरीन तरीका होगा की आप अपने mobile app की मदद से लोन ले|
इस पोस्ट में मैं आपको जो भी process बताऊंगा या जो भी जानकारी दूंगा वो बिलकुल सही और कारीगर साबित होगा जिसको मैंने खुद भी इस्तेमाल किया है बसरते आपको step to step follow करना होगा तो चलिए बिना किसी देरी के जानते है की Mobile se loan kaise len
मोबाइल से लोन कैसे लिया जाता है ?
दोस्तों mobile phone से लोन लेने से पहले हम ये जानते है की आखिर mobile से लोन हमे मिलता कैसे है तो दोस्तों इसका सटीक जवाब है की जैसे Offline में लोन देने वाली कंपनियां या bank में जाकर आपको लोन की terms and condition के अनुसार documents जमा करने होते थे उसी प्रकार अब लोन देने वाली कंपनिया भी online लोन देने लग रही है क्योंकि लोन देने वाली कंपनियों को भी पता चल चूका है की लोग अब bank जाना पसंद नहीं करते है
इसलिए Loan provide करने वाली कंपनियां भी अब अपना Mobile App बनाकर उसमे आपसे digitally तरीके से sign और आपकी verification करती है और पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आपको लोन दी जाती है | दोस्तों इसमें कई सारी ऐसी कंपनियां ऐसी भी है जो आपके सारे documents को check करने के साथ साथ आपके Pan Card में Cibil score भी check करती है |
Pan Card में Cibil Score का क्या मतलब है ?
दोस्तों जब भी हम Mobile app से लोन लेते है या फिर digitally तरीके से कही से भी EMI पर सामान खरीदते है तो EMI provide करने वाली company या loan देने वाली bank आपके Pan Card में Cibil Score check करती है |
Cibil Score वैसे तो bank कई तरीके से मापती है लेकिन साधारण शब्दों में समझे तो ये 0 – 900 तक की संख्या होती है जिसमे यह संख्या दर्शाता है की आपके Pan Card से कितना लोन लिया गया . आपके Pan Card में किस तरह के transaction हुए है और क्या आपको लोन दिया जाना चाहिए या नहीं | Cibil Score की Range –
- 780 – 900 Excellent
- 700 – 779 Good
- 600 – 699 Average
- 300 – 599 Poor
अब बात करते है Mobile se loan lene के लिए क्या क्या documents की आवश्यकता होती है ?
MUST READ – अपने mobile phone से dollar $ कैसे कमाए ?
Mobile से लोन लेने के लिए क्या documents होने चाहिए ?
दोस्तों अपने mobile से पर्सनल लोन लेने के ज्यादा documents की आवश्यकता नहीं पड़ती है इसके लिए आपके पास कुछ साधारणतः ये documents होने चाहिए |
- Adhar Card (linked with your Mobile Number)
- Pan Card
दोस्तों ये कुछ basic documents की आवश्यकता होती है लेकिन अगर आप 50000 रूपये से ज्यादा की लोन लेना चाहते है तो आपके पास इसके अलावा इन documents का भी होना जुरुरी है |
- Adhar Card
- Pan Crad
- Income Proof
- Bank Statement
- Employment Card
- Cibil Score (750+)
आइये अब जानते है आप किन App की मदद से आसानी से लोन ले पायेंगे |
किस Mobile App से लोन ले ?
दोस्तों market एक नहीं बल्कि हजारो personal loan provide करने वाली कंपनियां है जो लोन देने का दावा करती है लेकिन मैं बस उस App की बारे में बताऊंगा जो बिना कोई झंझट के लोन दे और इन apps को मैंने personally भी use किया है इसलिए मैं बता रहा हूँ |( ये कोई भी paid promotion नहीं है |)
- Kreditbee
- SmartCoin
KreditBee से लोन कैसे ले ?
दोस्तों kreditbee mobile loan app से लोन लेना बेहद आसान है | इससे लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको Play store से इसे download करना होगा उसके बाद इसमें ईमेल या मोबाइल न के माध्यम से sign up करना होगा |
इसके बाद आपको सारे terms and condition को accept करना होता है इसके बाद आपका पूरा नाम पता और साथ ही adhar card और pan card भी upload करना होता है |

Adhar upload होने के बाद आपके आधार को Adhar Authentication किया जाता है और फिर आपका Kreditbee पर profile बन जाता है | पूरी प्रक्रिया होने के बाद इस app में आपको आपके pan card के cibil score के अनुसार loan amount तय किया जाता है की आपको कितना लोन दिया जाए और फिर loan amount पाने के लिए आपको loan esign करना होता है बाद में company की customer service की तरफ से वेरीफाई करने के एक घंटे के भीता आपके bank account जो आपने दिया था उस पर पैसा प्राप्त होता है |
लोन की EMI दो महीने का set होता है जिसमे आपको EMI date से पहले जमा करना होता है ताकि आपकी CIBIL Score अच्छी हो |
दोस्तों KreditBee Loan App की सबसे अच्छी बात मुझे ये लगी की इसमें ज्यादा आपसे interest नहीं लिया जाता है बल्कि coupon code के जरिये आपकी processing fee को भी आप कम कर सकते है जो मुझे बाकी Loan app के compare में सबसे अच्छा लगा |
इस Mobile Loan Application में आप 5000 से लेकर 200000 रूपये तक का लोन ले सकते है |
MUST READ – Top 30 best idea पैसे कमाने के
SmartCoin App से लोन कैसे लिया जाता है ?
दोस्तों SmartCoin App से भी आप आसानी से लोन ले सकते है इसमें भी आपको समे process करनी होती है जिसमे आपको Adhar Card , pan card की आवश्यकता होती है |

दोस्तों यह app भी Made in India है और इस एप्लीकेशन में भी आपको आसानी से लोन मिल जाती है बिना कोई झंझट के बस Register करे और पूरा process करने के एक घंटे के भीता ही पैसा आपके bank account में credit हो जाता है |
इस app में आपको personal 5000 से लेकर 10000 रूपये तक मिल सकता है |
निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना की Mobile se loan kaise len इसके अलावा हमने इस पोस्ट में यह भी बताया की आप किन Mobile loan app से लोन ले सकते है | दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ साझा जरुर करे इसके साथ ही अगर कोई पloan से सम्बंधित प्रश्न हो तो comment करके हमे बताये हम उत्तर जल्द ही देंगे | धन्यवाद |