दोस्तों जैसा की digital दुनिया काफी तेजी से विकसित हो रही है और इसीलिए digital में लोग काफी तेजी से जुड़ रहे है और digitally खरीदारी भी कर रहे है इसीलिए लोग अथवा businessman भी काफी एजी से अपना marketing facebook व् instgram के जरिये कर रहे है और इससे काफी मुनुफा कमा रहे है वो भी कम cost में , तो आइये हम जानते है facebook Ads & Instagram marketing kya haiऔर इसकी पूरी जानकारी लेते है
अनुक्रम
About Facebook Ads :-
जिस पर आप बड़ी आसानी से अपने family or दोस्तो के साथ online connect हो सकते। और जो कुछ आपको interesting या informative लगे वो आप share भी कर सकते है।
- वैसे तो इसे college student prints के लिए design किया गया था।
लेकिन साल 2004 से लेकर 2020 तक पहुँचते पहुँचते ये इतना बड़ा network बन जायेगा ये तो शायद Mark Zuckerberg भी सोच नही पाएंगे। आज facebook के 2.6 billion monthly active users है। - 1.73 billion user daily इस networking site को visit करते हैं। इतने बड़े platform पर अगर आप अपने business की marketing करेंगे तो फायदा तो आपको होना ही है।
About Instagram marketing :-
इसे साल 2010 मे kevin systrom और Mike krieger ने create किया था। और इतने कम time मे instagram इतना बड़ा platform बन गया की आज
- हर महीने 1 billion Instagram accounts word wide active रहते है और इनमे से 90% accounts instagram business को follow करते है। 60% लोगो का कहना है की उन्हे instagram पर new products मिलते है।
- 200 billion से भी ज्यादा Instagramer हर दिन एक bussiness profile visit करते है। इस platform का use हर तरह के bussiness profit के लिए कर सकते है।
- इसलिए अगर आपका small business है तो उसे बड़ा बनाने के लिए आपको instagram पर active रहते हुए marketing जरूर करना चाहिए।
क्योंकि instagram का use करके आप अपनी brand awareness और customer increase कर सकते हैं। और अपनी highly engaged audience के साथ अपनी story को share कर सकते है।
तो इस तरीके से instagram पर अपनी business की marketing करना एक शानदार option हो सकता हैं। इसलिए आपको Instagram marketing के top 7 tips हम बताते हैं।

Social media marketing का मतलब क्या है?
Social media marketing का मतलब social media platform का use करके अपनी audience के साथ connect होना है। ताकि आप अपने brand को build कर सके sales increase कर सके। और website पर traffic ला सके।
इस marketing strategy मे social media profiles पर grade content publish करना। अपने followers को engage करना, अपने results का analysis करना और social media advertisments को run करना सामिल होता है। अब आपको social media marketing के 5 important elements के बारे मे बताते हैं।
1. Strategy :– किसी भी सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर मार्केटिंग शुरू करने से पहले आप इन सवालो का जवाब ढूंढ ले।
आपका goal क्या है?
Social media किस तरीके से आपके business को grow करने मे help करेगा।
आप brand awareness बढ़ाना चाहते है, या sales increase करना चाहते हैं। या website पर traffic generate करना आपका target है। आप किस तरह के content share करना चाहते है।
इन सवालो का जवाब से ही आप सही social media platform को चुन पाएंगे।
जो business की succesful marketing के लिए बहुत जरूरी है।
2. Planning and publishing:– लगभग 3.6 billion लोग social media का use करते है। ऐसे मे अगर आपका small businesses है। तो आपको consistuency के साथ social media पर active रहना होगा।
ताकि आपकी future customers तैयार हो सके। Social media पर आप blog, post share कर सकते है। Image और video share कर सकते है।
लेकिन publish करने से पहले proper planning जरूर करे। अपनी audience की पसंद का content publish करे वो भी right time और frequency के साथ।
3. Listening and engagement:- जैसे जैसे social media following और आपका business grow करने लगेगा। वैसे वैसे आपके brand से जुड़ी conversation भी बढ़ेगी। जैसे आप monitor करना चाहेंगे।
Social listening के जरिये brands को ये opportunity मिलती है की वो social media पर उनके बारे में होने वाले convergence को track और analyis कर सके। और अपना response दे सके।
Audience research के लिए ये एक important component होता है। और इसके लिए आप social media listening and engagement tool को use कर सकते हैं। जैसे review trackers और audience।
4. Analytics:- social media marketing का use करते time आप जानना चाहेंगे की आपकी marketing कैसा perform कर रही है।
आपको एक महीने मे कितने positive mentions मिले हैं। कितने ज्यादा लोगो तक आप पहुँच पाए है। कितने लोगो ने अपने social media post brands पर आपके hastag use किया है।
इस तरह के basic level information social media platform आपको provide कराते है। और अगर आपको इससे ज्यादा analytics information चाहिए तो आप social media analytics tools use कर सकते है।
जैसे google Analytics, Facebook analytics, twitter analytics, Instagram analytics आदि।
5. Ad campaign:- अपने business को grow करने के लिए अगर आप social media पर fund लगाना चाहे तो आप social media advertisement का use कर सकते हैं।
इसके हेल्प से आप अपने कम time में target audience तक पहुँच बना सकते हैं। Content visibility improve कर सकते हैं। Brand awareness के साथ साथ brand credibility improve कर सकते है।
Quality traffic generate कर सकते है। Conversion rate को increase करने के अलावा strong social presence भी built कर सकते है। Social media marketing के इस 5 elements को समझ लेने के बाद आगे बढ़ते है और सबसे पहले facebook platform के लिए 7 effective marketing tips आपके साथ share करते हैं।

facebook पर marketing की ये 7 tips –
- Right category choose करे। Facebook पर अपनी कंपनी का page create करिये, और उसे set करते time business और brand और community और public figure में से सही category choose करिये। अगर आप एक brand built कर रहे हैं, तो business और brand category option सही रहेगा। लेकिन आप खुद ही अपने brand है, यानी खुद को individual के रूप मे promote करना चाहते है , या फिर किसी online या real world community मे involve है। और उस group को promote करना चाहते हैं। तो आपके लिए community और public figure option perfect रहेगा।
- Optimize photos अपनी profile मे high quality photos को use करे। और क्युकी आप एक brand को promote कर रहे है , तो profile image मे logo आएगा। जो simple, आसान और attractive होनी चाहिए। और आपकी page की cover पर photo perfect होनी चाहिए।
- अपनी Facebook page को promote करिये इसके लिए सबसे पहले इसे facebook पर promote करना होगा। अपने ऐसे दोस्तो के साथ share करे जा आपके business मे interseted हो।
अपने कलिंग्स को अपने page पर invite करिये। Right people तक अपना page पहुँचाने के बाद लगातार ऐसा high quantity share करते रहे जिससे आपके follower like and share करना चाहे। अपने website और blog पर भी social media button include कीजिये ताकि आपकी audience के लिए आपके साथ facebook पर connect करना आसान हो सके। Email marketing मे भी आप अपने facebook page link को जरूर mention करे। - CTA button choose करिये। आप अपने business page पर इन मे से helpful और most effective CTA button use करिये। Contact us, book now, use app , shop now, sign up , watch video तो सही CTA button use करने से conversion rate increase होती है और revenue increase करने मे भी ये help करते हैं। इसके साथ साथ site और product sign up मे भी काफी बढ़ोतरी दी है।
- Video post कीजिये video content के जरिए engagement को boost किया जा सकता हैं। आप facebook Live का advantage भी ले सकते हैं। जो live video traning service है। जिसके जरिए हर कोई mobile device से video broadcast कर सकते है। और इससे आपको marketing engagement मे अच्छे result भी मिलेंगे।
- Content को analyze करिये। भले ही आप quality content post कर रहे हो लेकिन matrics को monitor करना भी बहुत जरूरी होता है। ताकि engagement ratio का पता लगाया जा सके। इसके लिए आपको facebook page insite का use करना चाहिए। जिससे आप अपने content और audience के बारे ढेर सारे information मिल जायेगी। और आप ये decide कर पाएंगे की कौन सा content बहुत ज्यादा popular है, post करने का best time और best day कौन सा है। और आपके users आपसे किस तरह का content expect कर रहे है। इतना जानने के बाद tip no. 7 की बात करते हैं।
- Facebook ad के जरिये अपने page को promote कीजिये। Facebook पर ad campaign run करके आप अपने business page को promote कर सकते है। इसके लिए अपना objective choose कीजिये। Facebook ad run करने के पीछे आपका क्या purpose है। इसका पता लगाइये। आप brand awareness increase करना चाहते हैं। Website पर sales increase करना चाहते हैं। या फिर app download को बढ़ाना चाहते है।
अगला option है audience select कीजोये। Objective के according अपने audience को age, location, interest, behaviour और demographics के base पर select कीजिये।
अगला step आता है। Decide कीजिये की ad कहा पर run करना है। आप facebook, Instagram, messrnger, audience network पर ad run करना चाहते हैं। या फिर इन सभी पर एक साथ specific mobile devices पर भी ad run करने का option choose किया जा सकता है। अगला step आता है। बजट set कीजिये। अपना daily या lifetime बजट enter करे और ad चलाने का time period भी । Facebook ad की cost कितनी होगी।
Facebook ad की cost कितनी होगी ?
ये 8 factors पर depend करता है।
- Audience
- Ad budget
- Ad bit
- Ad objective
- Ad placement
- Ad quality
- Season
- Industry
facebook ads की cost आपकी biding model पर भी depend करता है। की इनमे से आप कौन सा biding option choose करते है।
- Cost per click यानी cpc या cost per thousand impressions यानी के cpm अगर आप cpc use करते है तो facebook advertising cost approx 0.97 per click होगी। और अगर cpm का use किया जाए तो ये cost approx 7.19 per 1000 impression होगी।
इसके आगे आपको एक format choose करना होगा। In ad format मे से suitable format को choose कीजिये।
- Photo ads, video ads, stories ads, messenger ads, carousel ads, slide show ads, collection ads और playables ads. इसके बाद आपको अपना order place करना होगा।
अपना ad submit कर दीजिये। उसके बाद ad auction के जरिये ये ad right people तक पहुँच जायेगा।
अब आगे अपने ad को measure और manage करना है। जब आपका ad चल रहा हो तब आप ad manager के जरिए अपने template को edit कर सकते है। और अपने performance को tract कर सकते है।
ताकि आपको best results मिल सके। तो दोस्तो इस तरीके से facebook marketing tips को follow करके business को target audience तक जल्दी पहुँचा सके। और business मे profit की तरफ आसानी से बढ़ सकते है।
अब चलते है आगे सबसे most popular social media platform यानी Instagram की marketing tips की तरफ।
- Instagram marketing strategy की तरफ बढे उससे पहले आपको ये पता होना चाहिए की Instagram एक फ्री online photo sharing application और social network platform है।
- जिसे facebook ने साल 2012 में aquire कर लिया था। इस app के जरिए user photos और short video को edit और upload कर सकते है।
Youtube Marketing kya hai ? पूरी जानकारी

Mobile App क्या है ? पूरी जानकारी
Instagram marketing के top 7 tips –
1. अपनी instagram bio को optimize करिये। सबसे पहले instagram पर business profile बनाइए और फिर अपनी instagram bio ko optimize कीजिये। Instagram bio ही वो पहली चीज है जिसे आपके profile पर आते ही user देखेंगे। इसलिए अपने bio को interesting बनाइए। अपने brand का proper description share कीजिये।
2. Relevant hastag का use कीजिये। Instagram पर hastag काफी strong role play करते हैं। और ऐसी instagram post जो hastag का use करती है। उन्हे engagement मे 12.6 increase मिलता है। Experts के द्वारा post के captain मे मे hastag use करनी चाहिए। और ऐसी hastag को avoid करना चाहिए जो बहुत ज्यादा popular हो। जैसे # business , # fitness और # marketing ऐसे # stragety बनानी चाहिए जिसमे highly popular hastags industry relevant # , self made# , और low search value का balanced # का combination हो।
3. Instagram Stories का फायदा लीजोये। Instagram का stories features सभी social media platform मे highest engagement rates रखने वाले features मे से एक है। Instagram Stories short video clips या images होती है। जिसमे GIFS link text होता है और brands के लिए ये एक बहुत powerful tool है। अपने audience से कुछ ही seconds मे connect करने और उन्हे engage करने के लिए।
4. IGTV try कीजिये। ये instagram की video application है जो users को 15 seconds से 10 minute की video share करने की permission देती हैं। Relevant high users के लिए 60 minutes तक हो सकती है। ये brands के लिए great platform है जंहा content host किया जा सकता है। जिसमे product feature के videos और tutorial हो सकते है। Video broadcast हो सकते हैं। और followers के साथ questions and answers session भी हो सकते है।
5. Instagram live का use करिये। Instagram live story का एक featute है जिसके जरिए users video को live spread कर सकते है। ताकि वो किसी event को promote कर सके। या अपनी audience के साथ real time मे engage हो सके। इसके मदद से आप अपने audience से directly जुड़ सकते है। Instagram live पर आप question and answer session host कर सकते हैं।
6. Instagram insights का use करिये। ये ऐसा analytics tool है जो followers की actions और content का data provide कराता है। इससे आपके लिए content को compare करना campaigns को measure करना आसान होता है।
7. Instagram ads Instagram पर paid advertising के जरिए आप followers, engagement, leads flow and conversion को increase कर सकते है। इस advertising platform पर आप लोगो की पसंद buying behavior, intraction और likes के base पर ad को run कर सकते है।
यहाँ पर आपको stories ads, photo ads, video ads, carousel ads और collection ads जैसे format मिलेंगे जिसमे आप best format को choose करना होगा।
Instagram ad run करने के लिए आपके पास facebook page होना चाहिए। और Instagram पर free business profile भी। क्योंकि Instagram के professional account page से connect रहते है। उ
सके बाद आपको अपना objective target audience और ads manager मे ads format set करना होगा। इतना करने के बाद आपको अपने ad का budget और time duration set करनी होगी। Instagram advertising cost 20 sent से 6.70 sent तक रहती हैं। और ये biding model पर depend करती है।
CPC यानी cost per click के लिए advertiser 20 sents से 2 dollar per click पै करते हैं। और CpM पर impression के लिए approx 6.70 dollar से 1000 impression pay किया जाता है। इसके बाद ad को publish करना होगा।
जब आपकी ads approve हो जायेगी तो आपको notification मिलेगा और आपका ad target audience के last group तक पहुँच जायेगा। जिससे आपके business को होने वाले profit आप खुद major कर पाएंगे।

Conclusion
तो दोस्तो digital marketing series के इस post मे हमने आपके साथ दो most popular social media platform facebook और Instagram पर अपना business का growth के लिए effective marketing tips share की है। आप इन्हे जरूर अजमाइये और कुछ और popular social media platforms की marketing tips को जानने के लिए इस series के अगले post का wait कीजियेगा।