Jio Phone me video kaise banaye – दोस्तों आज लगभग सभी के पास Jio phone है लेकिन हमारे मन में ये आशंका रहती है की क्या जिओ फ़ोन से विडियो बना सकते है और अगर हाँ तो कैसे ? दोस्तों इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करेंगे की jio phone me video kaise banaye photo aur music ko jodkar तो चलिए बिना किसी देरी के इस पोस्ट को शुरू करते है |
दोस्तों वैसे तो हम सभी जानते है की jio phone में ऐसा कोई application मौजूद नहीं है जिसकी मदद से जिओ फ़ोन में फोटो से विडियो बना सकते है लेकिन दोस्तों चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि हम आपको आज एक ऐसे प्लेटफार्म के बारे में बताने वाले है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन विडियो सिर्फ 5 मिनट में बना सकते है और वो भी बेहतर quality का |
दोस्तों इंटरनेट पर ऐसे कई सारी website है जहाँ पर आप ऑनलाइन photo edit करके विडियो बना सकते है लेकिन मैं आपको दो सबसे बेहतरीन website के बारे में बताऊंगा जिससे आप एक अच्छी Quality का video बना पाए और साथ ही पूरा स्टेप टू स्टेप प्रोसेस भी बताऊंगा |
पहला तरीका –
अनुक्रम
Jio Phone me video kaise banaye ?
जिओ फ़ोन में विडियो बनाने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करे-
- सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन के डाटा को चालू करे और उसके बाद अपने ब्राउज़र को खोले |
- अब search bar में Moviemakeronline.com टाइप करके search करे |
- यहाँ आप जैसे ही website में प्रवेश करेंगे इसके बाद slide करके नीचे आयें
- यहाँ आपको Slideshow Maker का option दिखेगा जहां आप add files पर क्लिक करके अपने phone में उपलब्ध फोटो को अपलोड करे जिसे जोड़कर आप video बनाना चाहते है |
- इसके अलावा आप free images पर क्लिक करके free images का उपयोगकर सकते है |
- जैसे ही आप कुल फोटो upload कर लेंगे अब यहाँ आपको ढेर सारे features देखने को मिलेंगे जिसका उपयोग कर एक संदर video बना सकते है |
- जैसे की Transition Effects , Text , Clips Effects , Music Add
- यहाँ आपको अपने हिसाब से फोटो से video को बनाना है और edit करना है |
- उसके बाद जैसे ही video edit पूरी हो जाए फिर आप Make Video पर क्लिक करे |
- पश्चात video को process होने में थोडा समय लगेगा एवं अब आप watch your video पर क्लिक कर video देख सकते है |
- नीचे download पर क्लिक करके अपने में इसे download भी कर सकते है |
दूसरा तरीका – यहाँ हम सीखेंगे जिओ फ़ोन में फोटो से विडियो कैसे बनाये 2021 , तो चलिए दूसरी website के बारे में विस्तार से जानते है |
जिओ फ़ोन में फोटो से विडियो कैसे बनाये ?
जिओ फ़ोन में फोटो जोड़कर विडियो बनाने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे
- सबसे पहले अपने jio phone के settings में जाकर data को चालू करे |
- इसके पश्चात फ़ोन के browser में Imagetovideo या Phototovideo टाइप करके search करे |
- यहाँ आपको शुरू में ही Imagetovideo.com की website दिखेगी इस website पर प्रवेश करे
- वेबसाइट में प्रवेश करने पर आप अपना नाम, पता, ईमेल आई डी डालकर sign up कर ले |पहले ये option नहीं था लेकिन अब website ने marketing करने के लिए ऐसा कर दिया है |
- sign up करने के बाद upload image पर क्लिक करके अपने photos को upload करे जिससे आप video बनाना चाहते है |
- इसके अलावा आप यहाँ अपने video के लिए music भी add कर सकते है |
- अब एक video पर चाहे तो logo लगा ले ताकि कही भी video चले तो उसमे आपका logo लगा रहे |
- अब पुरे video को अपने creativity के अनुसार edit करे |
- editing complete होने के बाद “Create The Video Now” पर क्लिक करे |
- विडियो process होने में थोडा समय लग सकता है और finally आप download के बटन पर क्लिक करके इसे download भी कर सकते है |
निष्कर्ष
दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा जिसमे हमने पढ़ा Jio Phone me video kaise banaye और इसके साथ ही मैंने वो सारी जानकारी देने की कोशिश की जिससे आप आसानी से जिओ फ़ोन में फोटो से विडियो बना सकते है | अगर इस पोस्ट से सम्बंधित कोई समस्या आये तो आप comment करके जरुर बताये साथ ही अपने दोस्तों के साथ साझा करे |
Jio phone से जुडी पोस्ट :
- Jio Phone में YouTube channel कैसे बनाये और video upload कैसे करे ?
- Jio Phone में Hotspot कैसे चलाये ?